पुलिस ने कार के ड्राइवर को किया गिरफ्तार, कुछ ही घण्टों में चोरी के रुपए बरामद
अमेठी में एक दिन पहले कार का शीशा तोड़कर डैशबोर्ड से साढ़े तीन लाख रुपए लेकर फरार हुए ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ड्राइवर के पास से चुराए गए साढ़े तीन लाख रुपए में से ढाई लाख रुपए को बरामद कर लिया है। ड्राइवर ने चोरी की एक झूठी कहानी रचते हुए हुए घटनास्थल से कुछ दूर पर एक लाख रुपए फेंक दिया था जिसे पुलिस पहले ही बरामदकर चुकी है।दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के नदियांवा गांव का है। जहां के रहने वाले आदित्य मित्र पुत्र विशम्भर प्रसाद अपने ड्राइवर ऋषि के साथ उधारी का पैसा लेने के लिए एक दिन पहले कमरौली गया था। जहां ड्राइवर की मौजूदगी में साढ़े तीन लाख रुपए लेकर गाड़ी के डैश बोर्ड में रख दिया। कुछ देर बाद आदित्य मिश्र अपने राइस मिल चला आया।वापस आने पर ड्राइवर ने बताया कि कार का शीशा टूटा हुआ है और डैश बोर्ड में रखे रुपए गायब है। रुपए गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और सीसीटीवी समेत अन्य माध्यमो से जांच सहज की। जांच के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को एक लाख रुपए मिल गए जबकि ढाई लाख रुपए गायब थे। जांच के दौरान पुलिस को ड्राइवर ऋषि की बात पर शंका हुई तो राईस मिल संचालक आदित्य ने नामजद एफआईआर थाने में दर्ज करवा दी।इसके बाद ड्राइवर ऋषि भी गायब हो गया। जांच में जुटी पुलिस ने बैंक आफ बडौदा जन सुविधा केंद्र नंदमहर के पास ड्राइवर ऋषि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में ऋषि ने रुपये गायबकरने की बात स्वीकार की। बताया कि एक लाख रुपये गाड़ी के आगे कुछ दूरी पर फेंक दिए थे और बाकी पैसा बैंक आफ बड़ौदा जन सुविधा केंद्र के पीछे ईंट के नीचे छिपाकर रखा है।इसके बाद पुलिस ऋषि को लेकर मौके पर पहुंची तो ढाई लाख रुपये बरामद किया। वहीं पूरे मामले में जामो इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि ड्राइवर ऋषि की निशानदेही पर रुपयों को बरामद कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर को जेल भेज दिया गया है।