प्रयागराज। विकास खंड मऊआइमा में ग्राम सभा मऊआइमा बटहा में तालिब अंसारी ग्राम पंचायत सदस्य ने गरीबों असहाय व जरूरत मंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल तथा सूटर जाकिट वितरण किया। कम्बल सूटर साल पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशियां नजर आई,
वहीं आपको बताते चलें ग्राम पंचायत मऊआइमा बटहा में पुरुषों व महिलाओं कंबल जाकिट पाकर तालिब पत्रकार को आशीर्वाद दिया, तालिब पत्रकार ने कहा कि गरीबों का सेवा करना यही हमारा कार्य है, वही कड़ाके के ठंड में गरीबों को कंबल सूटर व साल उपलब्ध कराया गया, वहीं तालिब अंसारी ग्राम पंचायत सदस्य हमेशा गरीबों के लिए हर मदद करते रहते है। इसी क्रम में मोहम्मद गुलफाम , मोहम्मद महताब, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद जमील, श्याम लाल साहु, गंगा साहु व आदि लोग मौजूद रहे।