मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दरपीपुर गांव के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।मृतक की पहचान भूपेंद्र मिश्रा (32) पुत्र श्याम सुंदर मिश्रा के रूप में हुई है, जो प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का निवासी था। भूपेंद्र ग्राम सभाओं में ऑडिट का काम करता था और हादसे के समय धम्मौर से गौरीगंज की ओर जा रहा था।दूसरे घायल युवक मंगलेश तिवारी (28) गौरीगंज का निवासी है और एक गैस एजेंसी में सिलेंडर ट्रक चलाने का काम करता है। जानकारी के अनुसार, मंगलेश अपनी बाइक से गौरीगंज से मुंशीगंज की तरफ जा रहा था। दोनों बाइकों के बीच दरपीपुर गांव के पास जोरदार टक्कर हुई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस की कार्रवाईस्थानीय लोगों और राहगीरों की सूचना पर मुंशीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मंगलेश का इलाज जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल से दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को भी जब्त कर लिया गया है। हादसे की जांच जारी है।