लखनऊ पुलिस ने फर्जी आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी खुद को सेना का अफसर बताकर महिलाओं से दोस्ती करता था
लखनऊ: राजधानी की सरोजनीनगर पुलिस ने फर्जी आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में फर्जी सैन्य कर्मी ने चौकाने वाले खुलासे किये. उसने अपना नाम हैदर अली बताया. हैदर अली इंस्टाग्राम पर हार्तिक वैगलो नाम से अकाउंट बनाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरो में भोली-भाली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही नकदी और जेवर हड़प लेता था. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.