लखनऊ। रविवार को निगोहा पावर हाउस की 33 हजार वोल्ट की लाइन में ब्रेकडाउन के कारण क्षेत्र के बाजारों में रौनक गायब हो गई और पूरा इलाका अंधकार में डूब गया। लगभग 4 बजे पावर हाउस की लाइन में आई खराबी के चलते 12 हजार उपभोक्ताओं सहित 50 गाँव के लोग बिजली संकट से जूझने लगे।
अवर अभियंता सचिन श्रीवास्तव और उनकी लेसा टीम ने फॉल्ट लोकेटर मशीन के साथ निगोहा से बछरावां तक पेट्रोलिंग की। इस दौरान कई खंभों के तार उतरे हुए मिले। अवर अभियंता ने बताया कि बछरावां के बाछू खेड़ा गांव के पास किसी शरारती तत्व द्वारा शीशम के पेड़ में आग लगाए जाने के कारण पेड़ 33 केवी लाइन पर गिर गया और कई खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, विद्युत आपूर्ति की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।