
अमेठी: अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
इन्हौना (अमेठी)। लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हजारीगंज के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घरेलू कार्य के लिए निकले थे, बीच रास्ते हुआ हादसा
थानाक्षेत्र के दुबेपुर मजरे अंगुरी निवासी हनुमंत शरण दुबे (52 वर्ष) शुक्रवार सुबह साइकिल से इन्हौना बाजार किसी घरेलू कार्य से जा रहे थे। जैसे ही वह हजारीगंज पहुंचे, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर उमड़ा जनसैलाब
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक घटना पर आक्रोश जताया और हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और हाईवे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं न हों।