
मोहनलालगंज।अपराध के प्रति लोगो व महिलाओ को सजग रखने के लिए मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर गांव गांव पहुंचकर जन चौपाल कर रहे है।गुरूवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने नगराम थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी की मौजूदगी में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो व महिलाओ को जागरूक करते हुये मोबाइल व आनलाइन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधानरहने, साइबर क्राइम, गांव में रकम दोगुना करने की बातकरने वालों, फेरी वालों व अजनबी व्यक्तियों से सोना चांदीमाजंने वाले व्यक्तियों से सावधान रहने की हिदायत दी।उन्होने लोगो को पाक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुये बताया यह कानून यौन अपराधो के खिलाफ बच्चो को सुरक्षित करता है।एसीपी ने लोगो को साइबर धोखाधड़ी से बचाव के जागरूक करते हुये कहा कभी भी अपना क्रेडिट कार्ड व उसका पासवर्ड समेत बैंक खाता नम्बर किसी को ना दे,नेट बैकिंग से बचने को आनलाइन क्लिक ना करे.गुगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च करते हुये सावधानी बरतें.फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर फोन कर पैसे मगांने वालो से सावधान रहे ऎसे फोन आने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे।गांवो में किसी भी संदिग्धं या आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दे।आफवाहो व भ्रमक खबरो से दूर रहे।उन्होने लोगो से सुरक्षा की दृष्टि से अपने अपने घरो में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की अपील भी की।जमीनी विवादो के निस्तारण के लिये तहसील में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसो में शिकायत करें।