
लखनऊ।रायबरेली रोड उतरेठिया के सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट आफ डेन्टल एण्ड मेडिकल साइन्सेज में दन्त चिकित्सा के प्रास्थोडान्टिक्स विभाग में दन्त चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये दो दिवसीय प्रदेश स्तर पर तृत्तीय इंडियन प्रास्थोडान्टिक्स सोसाइटी, उत्तर प्रदेश स्टेट कान्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में प्रदेश भर से आए 500 से ज्यादा शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं।

कार्यक्रम के प्रथम दिन शनिवार को मुख्य अतिथि के तौर पर डा० शालीन चन्द्रा डीन (दन्त विभाग), अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय ने शिरकत की, जिसमें समस्त प्रतिभागी छात्र – छात्राओं शिक्षणगणों एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष अनुराग सिंह (विधायक, भा०ज०पा०, चुनार, मीरजापुर), सचिव डा० स्नेहलता सिंह, उपाध्यक्ष श्लोक सिंह, प्रबंध निदेशक डा० आरोहन सिंह, प्राचार्य डा० गौरव सिंह कान्फ्रेंस संगठन अध्यक्ष डा० शितिज श्रीवास्तव, कान्फ्रेंस संगठन सचिव डा० अभिनव शेखर, कान्फ्रेंस संगठन वैज्ञानिक के रूप में डा० अन्शुमान चतुर्वेदी, कान्फ्रेंस संगठन कोषाध्यक्ष के रूप में डा० लव भाटिया एवं उ०प्र० प्रोस्थोडान्टिक्स सोसाइटी के सचिव डा० बालेन्द्र सिंह एवं इंडियन प्रोस्थोडान्टिक्स सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डा० संकेथ के रेड्डी के साथ मंच पर कार्यक्रमों में भाग लेते हुये शिक्षकगणों एवं छात्र -छात्राओं द्वारा मरीजों के ईलाज हेतु आधुनिक तकनीकियों का उपयोग करना एवं सरलता से मरीजों को दन्त चिकित्सा उपलब्ध कराना जो आयोजित की गयी ।

कान्फ्रेंस के उद्देश्य के साथ समस्त शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुये हौसला बढाया तथा समस्त प्रतिभागगियों को निर्देशित किया कि दन्त चिकित्सा शिक्षा की दिशा में लगातार इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिये, जिससे हमारा भारतवर्ष दन्त चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र से चिर-परिचित होते हुये एक स्वस्थ भारतवर्ष की तरफ अग्रसारित हो सके।
