
मोहनलालगंज।निगोहां के नटौली गांव में एक बुजुर्ग किसान की मौत के बाद परिवार के लोगो ने बेटो को तेरहंवी संस्कार करने से रोकने के साथ ही मृतक किसान के घर पर ताला जड़ कर कब्जा कर लिया।शनिवार को निगोहां थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में एसीपी रजनीश वर्मा से पीड़ित बेटो से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसारनिगोहां के नटौली गांव निवासी किसान नन्हकऊ के बेटे रामशंकर , रामपाल व शत्रोहन है मोहनलालगंज के कलन्दरखेड़ा गांव में स्थित अपने ननिहाल में रहते थे जबकि बुजुर्ग पिता नन्हकऊ नटौली में स्थित पैतृक घर में रहकर खेती,बेटे भी अपने नहिहाल से घर आकर पिता की सेवा करते थे।बेटो ने बताया 18 मार्च को पिता नन्हकऊ की बीमारी के चलते मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पिता के शव का बेटो ने अंतिम संस्कार किया ओर ननिहाल वापस लौट आये।बेटे रामपाल व शिवशंकर का आरोप है कि जब वह लोग पिता की तेरहवीं संस्कार करने अपने गांव नटौली गये तो परिवार के रामलाल व उनके बेटे अजय व विजय द्वारा तेरहवीं करने से मना करते हुए पिता के मकान में कब्जा कर ताला लगा दिया गया ओर धमकाकर भगा दिया।जिसके बाद पीड़ित बेटो ने शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचकर एसीपी रजनीश वर्मा से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।एसीपी ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।