मोहनलालगंज। बुधवार को सरोजिनी नगर के नटकुर व दादूपुर गांव में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर हर वर्ष को तरह इस बार भी केजीएमयू के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। विभाग की एक टीम ने केजीएमयू की डेंटल ओपीडी में उपस्थित रोगियो व तीमारदारों को तंबाकू के विभिन्न दुष्प्रभाव एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करके समझाया, और लोगो के मुख की जांच भी की गई। इसके अलावा लोगो को तंबाकू न प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर शपथ भी ग्रहण कराई गई। ये कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डा विनय गुप्ता के निर्देशन में डा सुमित कुमार पाल व उनकी टीम के द्वारा संपन्न कराया गया जिसमे विभाग के जूनियर रेजिडेंट्स, BDS फाइनल इयर व BDS 1st इयर के क्षात्रो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।