(निगोहां के उदयपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार टेंट व्यवसायी की मौत,मचा कोहराम)
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में बाइक सवार टेंट व्यवसायी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यवसायी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।
निगोहां गांव निवासी हंसराज का बड़ा बेटा आकांश(19वर्ष) टेंट का काम करता है,बीते मगंलवार को उसकी मौसी दामिनी की मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव में शादी,जहां पर उसका टेंट लगा हुआ था,रात 10:00बजे के करीब वो खाने की मेजो पर बिछाने वाला पेपर रोल लेने अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था जैसे ही उदयपुर गांव के पेट्रोल पम्प पर बाइक में पेट्रोल डलाकर निकला ही था कि अचानक से लखनऊ की तरफ से रायबरेली जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक समेत छिटककर आकाश दूर जा गिरा ओर गम्भीर रूप से घायल हो गया,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से व्यवसायी आकाश को इलाज के लिये सीएचसी मोहनलालगंज भेजा,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।व्यवसायी आकाश की मौत की खबर शादी समारोह में पहुंची तो वहा कोहराम मच गया।आनन-फानन परिजन व रिश्तेदार सीएचसी पहुंचे तो आकाश के शव से लिपटकर बिलख पड़े।मृतक के परिवार में पिता हंसराज व मां मनोरमा व दो छोटे भाई विकास,सिद्वार्थ व छोटी बहन माही है।बुद्ववार की शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतक आकाश का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया मृतक के परिजनो की तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरो से तलाश शुरू कर दी गयी है।