(मोहनलालगंज के गनियार गांव के पास अनियंत्रित स्कार्पियों ने सड़क किनारे बाइक समेत खड़े तीन युवको को मारी टक्कर,एक की मौत)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गनियार गांव के पास बुद्ववार की सुबह सड़क किनारे बाइक के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे तीन युवको को तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियों ने टक्कर मार दी,दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी व उसके दो साथी गम्भीर रूप से घायल हो गयें।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।निगोहां के दाऊदपुर गांव निवासी संजय कुमार ने बताया बुद्ववार की सुबह भतीजा राहुल अपने दोस्त सूरज निवासी महेशखेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव के साथ बाइक से पीजीआई जाने के लिये घर से निकल था,गनियार गांव के पास रिश्तेदार अभिषेक निवासी सिसेंडी मिल गया जिससे सड़क किनारे बाइक खड़ी भतीजा व उसका दोस्त कर बात करने लगे तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित महिन्द्रा स्कार्पियों कार ने बाइक समेत तीनो को जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में गम्भीर रूप घायल तीनो को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लेकर पहुंची,जहां डाक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया,वही दोनो घायल सूरज व अभिषेक की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायलो को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गयें।सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचकर मृतक राहुल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित चाचा की तहरीर पर स्कार्पियों कार व अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया हैं।