![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/04/Capture-2023-04-25-03.53.11-1024x576.jpg)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के कुंदनखेड़ा गांव निवासी राजाराम ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया मगंलवार की देर शाम उसके खेत में लगी चरी को सौतेले भाई रामसुमिरन के जानवर चर रहे थे तो बेटी सरोज कुमारी ने जानवरो को खेत से डंडे से भगा दिया,ये बात रामसुमिरन व उसके बेटे विशाल को नागवार गुजरी तो दोनो ने मौके पर पहुंचकर बेटी सरोज से गाली-गालौज करते हुये लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर दिया,चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो आरोपी पिता-पुत्र जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।