लखनऊ l मोहनलालगंज में पर्यावरण और जीवन मिशन शैली की जागरूकता के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा साईकल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में आइटीबीपी जवानों और उनके बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। साईकल रैली की शुरुआत जैतीखेड़ा से हुई जो पास पड़ोस के दर्जनों ग्रामों में होते हुए निकाली गई। ग्रामवासी इस रैली को देखकर काफी खुश हो रहे थे। इस अवसर पर द्वितीय कमान रामसुरेश ने हरी झंडी दिखाकर साईकल रैली को रवाना किया गया। इस साईकल रैली में कई अधिकारियों /अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों ने भाग लिया।उप सेनानी तपस राय, सर्वेश कनौजिया स0 कमान्डेंट ,बलकार सिंह चौधरी,राजीव कुमार वरिष्ठ निरीक्षक व कांस्टेबल निसार अहमद सहित अनेकों पदाधिकारियों ने भाग लिया।