(मोहनलालगंज के सोहावां जगंल में सदिग्धं परिस्थितियों में मरणासन्न हालत में मिला युवक,परिजनो ने जहर खाने से हालत बिगड़ने का जताया अंदेशा,इलाज के दौरान हुयी मौत)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहावां गांव में गुरूवार की सुबह एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया।जानकारी होने पर परिजन गम्भीर हालत में युवक को आनन-फानन निजी वाहन से इलाज के लिये लोकबंधु अस्पताल लेकर गये,जहां भर्ती कर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के सोहांवा गांव निवासी मिश्रीलाल का बेटा विनोद कुमार(26वर्ष) गुरूवार की सुबह घर से निकला था,जिसके बाद सदिग्धं परिस्थितियों में गांव के बाहर जगंल में विनोद मरणासन्न हालत में मिला,उसके मुंह से झांग निकल रहा था,परिजनो ने जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ने का अंदेशा जताते हुये आनन-फानन युवक विनोद को इलाज के लिये निजी वाहन से लोकबंधु अस्पताल लेकर गये,जहां भर्ती कर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।ग्रामीणो ने कहा युवक की काफी समय पहले शादी हुयी थी लेकिन उसकी पत्नी आये दिन झगड़ा होने के चलते अपने मायके रहने लगी थी,जिसको लेकर युवक विनोद ड्रिप्रेशन में चल रा था।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में जहरीला पदार्थ खाने के बाद युवक की हालत बिगड़ने व इलाज के दौरान मौत की जानकारी मिली है अभी तक कि जांच में जहर खाने का कारण क्या रहा पता नही चल सका हैं।