मोहनलालगंज।पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाने व शरीर को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से गुरूवार को मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा में स्थित आईटीबीपी मुख्यालय से जवानो द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी।आईटीबीपी के द्वितीय कमान राम सुरेश ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।जिसके बाद दर्जनो गांवो में होते हुये साइकिल रैली वापस आईटीबीपी मुख्यालय पर आकर समाप्त हुयी।साइकिल रैली में जवानो व उनके बच्चो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।द्वितीय कमान राम सुरेश ने कहा वर्तमान समय में ईधन की बचत ओर पर्यावरण संरक्षण के लिये जरूरी है कि लोग साइकिल का उपयोग करें।उन्होने कहा स्थानीय जगहो पर जाने के लिये हमें साइकिल चलानी चाहिए।ताकि उससे सेहत भी ठीक रहे व ईधन के साथ पर्यावरण का सरंक्षण भी होता रहें।इस मौके पर उप सेनानी तपस राय,सहायक कमान्डेंट सर्वेश कनौजिया,वरिष्ठ निरीक्षक बलकार सिहं चौधरी,राजीव कुमार,कास्टेंबल निसार अहमद समेत काफी सख्या में जवान व उनके बच्चे मौजूद रहें।