
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के कुशमौरा गांव में सोमवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर गृहप्रवेश पार्टी में पहुंचे सगे भाईयो ने जीजा-साली की लात घूसो से पिटाई कर घायल कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपी सगे भाईयो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।निगोहां के कुशमौरा गांव निवासी देवी प्रसाद ने बताया उनके नये मकान का सोमवार को गृहप्रवेश था.देर शाम पार्टी चल रही थी तभी पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी रामगोपाल अपने भाई देशराज के साथ शराब के नशे में धुत होकर कार्यक्रम में आ धमके ओर गाली गालौज करने लगे,विरोध करने पर दोनो ने ईट पत्थर चलाने लगे जिसमें साली पूनम घायल हो गयी,विरोध करने पर उसकी भी दोनो ने लात घूसो से पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी है।