
अमेठी – ब्लॉक सिंहपुर, तहसील तिलोई, जिला अमेठी के अंतर्गत सरैया सलारपुर की डामर रोड इन दिनों बेहद खराब स्थिति में है। सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है और जगह-जगह गिट्टी बिखरी हुई है, जिससे राहगीरों को चलने में काफी परेशानी हो रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ता है, लेकिन लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों को फिसलन और असंतुलन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर ‘1076 जनसुनवाई पोर्टल’ पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जनता की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।