मोहनलालगंज तहसील के भेदुवा गांव में प्रापर्टी कारोबारी तालाब व नवीन परती दर्ज सरकारी जमीनो पर कब्जा कर रास्ता बनाकर प्लाटिग कर रहा था,ग्रामीणो की शिकायत के बाद एसडीएम हनुमान प्रसाद ने गुरुवार को राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच करायी तो सरकारी जमीने कब्जा कर प्रापर्टी कारोबारी द्वारा रास्ता बनाने व प्लाटिगं करने का खुलासा हुआ।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया जांच में तालाब व नवीन परती जमीन पर कब्जा कर प्लाटिगं होती पायी गयी,कार्यवाही के लिये राजस्व टीम से रिपोट मांगी गयी है,जल्द ही सरकारी जमीनो को कब्जा मुक्त कराकर,अवैध कब्जेदार के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।एसडीएम ने बताया दोनो ही सरकारी जमीनो के बगल स्थित भूमिधरी जमीन पर हरे पेड़ो पर आरा चलाने की जानकारी भी मिली है,वनाधिकारियों को बिना परमिशन हरियाली पर आरा चलाने वालो के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये हैं।