
लालगंज रायबरेली – देवा इंटरनेशनल स्कूल के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में देवा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है। प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए कहा कि
10वीं के टॉपर्स (शांतनु प्रताप सिंह- 92%, आदित्य प्रताप सिंह- 91%, अश्मिता यादव- 87%, अंशुमान सिंह- 87%, झुनझुन सिंह- 80%, कात्यायनी सिंह- 80%)।
कक्षा 12वीं के टॉपर्स (ख़ुशी सिंह- 80%, अंशिका पटेल- 76%, आंचल पटेल- 71%, आदित्य कुमार यादव- 71%) अंक प्राप्त कर अपने परिवार और विद्यालय को गौरवान्वित किया है।देवा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मनीष तिवारी ने टॉपर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह परीक्षा परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है।