
मनोज अवस्थी सहायक अध्यापक गंगाराम बराती लाल इंटर कॉलेज लालगंज के प्रकरण पर चर्चा हुई
रायबरेली – भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ रायबरेली की आवश्यक बैठक वैदिक इंटर कॉलेज रायबरेली में हुई जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ रायबरेली के जिला संयोजक श्रवण कुमार अवस्थी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र के सह संयोजक दिलीप द्विवेदी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में मनोज अवस्थी सहायक अध्यापक गंगाराम बराती लाल इंटर कॉलेज लालगंज के प्रकरण में चर्चा हुई। जो 1•4•2024 से 31•3•2025 तक अवैतनिक अवकाश पर थे। पुनः विद्यालय में कार्यभार ग्रहण हेतु 17 मार्च 2025 को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उन्हें अद्यतन कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए शिक्षक प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारियों ने विद्यालय के इस कृत्य पर निंदा प्रस्ताव पारित किया एवं संघर्ष समिति का गठन किया गया। संघर्ष समिति में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जिसका अध्यक्ष श्रवण कुमार अवस्थी एवं सदस्य लक्ष्मीकांत शुक्ला, डॉक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया जो इस प्रकरण को देखेगी एवं संघर्ष की रूपरेखा तय करेगी। इस बैठक में लक्ष्मीकांत शुक्ला, मनोज कुमार अवस्थी, रमेश चंद्र द्विवेदी, डॉक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह, नागेंद्र बहादुर सिंह, सुनील द्विवेदी, अजय अवस्थी, डॉक्टर कमलाकांत, संतोष मिश्रा, प्रेम शंकर मिश्रा, राजेंद्र कुमार पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।