
रायबरेली केंद्रीय विद्यालय की छात्रा व लालगंज नगर पंचायत के सभासद कांग्रेस नेता अतुल शर्मा और कीर्ति शर्मा की होनहार पुत्री ने केन्द्रीय विद्यालय से सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।
सोनाक्षी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। सोनाक्षी की मां कीर्ति शर्मा हाउसवाइफ हैं। प्रियाय की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है,उनके घर पर जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है।
सोनाक्षी का कहना है कि वह आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। सोनाक्षी की सफलता पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ ने उसको शुभकामनाएं देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उसने बताया कि ईश्वर के अलावा इस परिणाम में मां-बाप और स्कूल के शिक्षकों का भी काफी योगदान है। जिन्होंने उसे समय-समय पर सही दिशा दिखाई और उसे बेहतरीन संस्कार व टिप्स प्रदान किए।