
हरिहरपुर पटसा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही उजागर, ग्रामीणों में आक्रोश…….
मोहनलालगंज।लखनऊ, निगोहा। थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पटसा ग्राम पंचायत चंदीखेड़ा गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में हाई टेंशन लाइन का टूटकर गिरा तार सात बकरियों और राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का कारण बन गया। यह हादसा बिजली विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार निगोहा थाना क्षेत्र के चंदीखेड़ा गांव निवासी मंगल के खेत के किनारे पुरहिया गांव की रहने वाली तकदीरून निशा की बकरियां चर रही थीं। इसी दौरान सुबह लगभग 7 बजे मंगल के खेत से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का एक तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया। जमीन पर गिरते ही उसमें करंट दौड़ गया, जिससे पास में मौजूद सात बकरियां और एक राष्ट्रीय पक्षी मोर उसकी चपेट में आ गए। करंट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सभी की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ अवर अभियंता विजय शर्मा, एसडीओ अमित पोपले और वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले लिया, जबकि ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई।
ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन की स्थिति कई जगह जर्जर है, जिसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की जा चुकी थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब यह हादसा विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है।
मुआवजे और कार्रवाई की मांग……..
पीड़ित पशुपालक तकदीरून निशा ने मुआवजे की मांग की है, वहीं ग्राम प्रधान व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे।यह हादसा न सिर्फ पशुपालकों की आर्थिक क्षति है, बल्कि राष्ट्रीय पक्षी की मौत के कारण वन्यजीव संरक्षण कानूनों के तहत गंभीर मामला भी बनता है। अब देखना है कि प्रशासन और बिजली विभाग इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाते हैं।