
सिंहपुर (अमेठी)। शिवरतनगंज के जगतपुर गांव में मंगलवार देर रात मिट्टी के अवैध खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से सात ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर जब्त कर लिया। तहसीलदार अभिषेक यादव और शिवरतनगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि गांव निवासी रामसनेही के खेत में खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी की खोदाई कर रहे थे। टीम के पहुंचते ही मौके पर भगदड़ मच गई। तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि खनन में प्रयोग किए जा रहे ट्रैक्टर और लोडर सीज कर दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।