फतेहपुर।अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) फतेहपुर विनय कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम सभा की भूमियों को अवैध कब्जेदारों से अतिक्रमणमुक्त कराये जाने एवं समस्त भूमि विवादों का नियमानुसार निस्तारण किये जाने हेतु तहसीलवार राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की राजस्व टीम गठित कर निम्नानुसार साप्ताहिक रोस्टर दिनांक 21.04.2023 से 28.04.2023 तक तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत राजस्व टीम द्वारा ग्राम में एक दिन पूर्व सूचित कर नियत तिथि व स्थान पर चौपाल लगाकर ग्राम की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण किया जायेगा तथा ग्राम सभा की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा, साथ ही ग्राम सभा की अन्य शिकायतों व भूमि विवादों का भी निस्तारण किया जायेगा।
◆तहसील सदर-फतेहपुर में दिनांक 21.04.2023 को अबुल कासिमपुर, आजमाबाद भैसाही,कठवारा, कासिमपुर आम्बापुर, कोढ़ई, घनश्यामपुर, चांदपुर, डुंडरा,बसोहनी। दिनांक-24.04.2023 को अभइया लक्ष्मनपुर, आदमपुर, करसवा, कुसुम्भी, कोराई,घनसूरपुर, चितौरा, त्रिलोकीपुर न0पा0ब0क्षेत्र, बादलपुर। दिनांक-26.04.2023 को असवार तारापुर, उन्नौर, करियामऊ, केवई, खरका, चक आदमपुर, चौहट्टा, दशहरी, बेरुई। दिनांक-27.04.2024 को अस्ता, ऐझी मु0,कल्यानीपुर, केशवपुर,गोर्वधनपुर, चकप्यारे, जमेनी,दौलतपुर, बेर्रव। दिनांक-28.04.2023 को अहमदपुर, आझोखरगसेनपुर, कसेरूवा, केशवपुर, घधौरा, चन्दीपुर, टीकर, फरसी, भरहरा न0पा0 बाहर को पंचायतभवन/प्राथमिक विद्यालय में।
◆तहसील खागा-दिनांक 21.04.2023 को अड़ौली, लालदासपुर,बढेयापुर, वासलाबाद,दरियामऊ। दिनांक 24.04.2023 को भूला, जगन्नाथीपुर, चक चांदपुर, जाफराबाद मु0,जयरामपुर। दिनांक 26.04.2023 को कारीकान-।।,मोहलिया, चक दोस्तपुर गौती, कोतला। दिनांक 27.04.2023 को बम्हरौली, परमानन्दपुर फाजिलपुर, रामपुर, चक अलीताहिर। दिनांक 28.04.2023 अहमदपुर कुसुम्भा, अब्दुल्लापुर बाकर, उमरपुर गौती, चक बाकरपुर को पंचायतभवन/प्राथमिक विद्यालय में।
◆तहसील बिन्दकी-दिनांक 21.04.2023 हुसेपुर, हरदासपुर, मिर्जापुर मकरंदपुर, अलियाबाद,समसपुर।
दिनांक 24.04.2023 को हजरतपुर बा0क्षे0,कोठा बखरिया, बसावनखेड़ा, शिवरी। दिनांक 26.04.2023 को हसनपुर देवरी, चकपही,रेवाड़ी बुजुर्ग, उमरकोलाखुर्रमनगर। दिनांक 27.04.2023 को बिन्दकी कोहना बा0 क्षे0,बिरनई,देवमई मु0,याकूबपुर।
दिनांक 27.04.2023 को चकमोहिउददीनपुर,बन्थरा, मलवां, बिलौना में चौपाल/बैठक प्राथमिक विद्यालय/पंचायत भवन में की जाएगी।