
मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के बैरीसालपुर गांव में एक महिला से गाली-गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता संगीता पत्नी लालचन्द्र रावत ने मोहनलालगंज थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीते मंगलवार शाम करीब 6 बजे पड़ोसी दीपू पुत्र पप्पू रावत शराब के नशे में उसके घर के बाहर आया और पूर्व रंजिश के चलते गंदी-गंदी गालियां देने लगा। पीड़िता संगीता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसे काफी चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। मोहनलालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में आरोपी के प्रति आक्रोश व्याप्त है।