
मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र भावा खेड़ा गांव के पास बाइक सवार युवक की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर गुमटी व ईंट के चट्टे से भिड़ने के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा भावा खेड़ा गांव के पास रायबरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान बाइस वर्षीय विशाल कश्यप पुत्र महादेव, निवासी रामपुर कुर्री सुदौली जनपद रायबरेली के रूप में हुई है। मृतक विशाल टाटा मोटर्स मटियारी लखनऊ में कार्यरत था और रोज की तरह अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। हादसे के वक्त वह अकेले ही बाइक से आ रहा था।परिजनों के अनुसार, विशाल तीन भाई-बहनों में छोटा था। मझले भाई का नाम शिवम कश्यप है जबकि उसकी एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। विशाल अपने शांत स्वभाव और मेहनत के लिए जाना जाता था। रोजमर्रा की तरह वह गुरुवार की शाम ड्यूटी से निकल कर घर की ओर जा रहा था कि तभी भावा खेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार में उसकी बाइक अचानक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक उछलकर एक गुमटी और पास में ही लगे ईंटों के ढेर से जा टकराई, जिससे विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल की हालत पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह मार्ग काफी व्यस्त है और कई बार डिवाइडर की स्थिति व सड़क किनारे बने अस्थायी ढांचे हादसों की वजह बनते हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।