
मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज विकासखंड के निगोहा क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ-साथ बिजली की गंभीर समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। क्षेत्र के दर्जनों गांव जिनमें मिरखनगर बैरीसालपुर मंगतैया और रघुनाथ खेड़ा बाबू खेड़ा रत्नानपुर, निगोहा कस्बा, जैसे गाँव प्रमुख हैं लगातार बिजली कटौती की मार झेल रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, दिन भर में 10 से 12 बार बिजली का आना-जाना आम बात हो गई है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।भीषण गर्मी में लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। पंखे और कूलर ठप पड़े हैं, ट्यूबवेल और मोटर न चल पाने से पानी की भी भारी किल्लत हो गई है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की स्थिति और भी चिंताजनक है।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि वे कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है। विभागीय कर्मचारी और अधिकारी समस्या को लेकर पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं।निगोहा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश वाजपेई ने बिजली व्यवस्था की बदहाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिल्कुल लापरवाह हो चुके हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। हम जल्द ही उच्चाधिकारियों से शिकायत कर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।प्रशासन और बिजली विभाग से ग्रामीणों की साफ मांग है नियमित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि भीषण गर्मी में उन्हें कुछ राहत मिल सके।