
अमेठी। जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज कृषि विभाग की टीमों द्वारा उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की गई। जिसमें जिला कृषि अधिकारी ने अपनी टीम के साथ जनपद के गौरीगंज, शाहगढ़, अमेठी ब्लाक में उर्वरक तथा पेस्टिसाइड के दुकानों, साधन सहकारी समितियां पर औचक छापेमारी की गई। सर्वप्रथम साधन सहकारी समिति माधवपुर का निरीक्षण किया गया जहां यूरिया एवं डीएपी उपलब्ध थी तथा कृषकों को वितरित किया जा रहा था, किसान सेवा केंद्र गौरीगंज का निरीक्षण एआर कोऑपरेटिव के साथ किया गया जहां पर कृषकों को डीएपी एवं यूरिया का वितरण किया जा रहा था, जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसान सेवा केंद्र के प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि कृषकों को उनकी खतौनी तथा फसल की मांग के अनुसार टोकन के माध्यम से डीएपी एवं यूरिया का वितरण करें जिससे प्रतिष्ठान पर अनावश्यक भीड़ न जमा हो। उन्होंने शिव खाद भंडार गौरीगंज, साधन सहकारी समिति कौहार, तिवारी ट्रेडर्स कौहार, एंग्री जंक्शन केंद्र कौहार, मौर्य बीज भंडार शाहगढ़, देवराज पांडे खाद भंडार शाहगढ़, बी पैक्स दरपीपुर आदि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए तीन नमूने उर्वरक के संग्रहीत किया जिसको जांच हेतु लैब भेजा गया, परिणाम प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार द्वारा साधन सहकारी समिति भीमी पश्चिम तथा सारदन का निरीक्षण किया गया एवं सचिव को वितरण से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। जनपद के सहकारी समितियां पर लगातार उर्वरक का प्रेषण किया जा रहा है, विगत दो दिवसों में 47 समितियां पर डीएपी का प्रेषण किया गया है जिस भी समिति पर उर्वरक खत्म हो रही है वहां पर डीएपी एवं यूरिया का प्रेषण किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि बिना टैगिंग के निर्धारित दर पर उर्वरक का वितरण किया जाए।