मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के जबरौली गांव निवासी दिलीप कुमार बताया बीते मगंलवार को वो अपने प्लाट की तरफ गया तो देख पड़ोसी प्लाट के मालिक रामनरेश उसके प्लाट की तरफ बढकर निर्माण कर रहे थे,जब उसने मना किया तो जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली-गालौज करते हुये उसकी पिटाई शुरू कर दी,विपक्षी के बेटो विशाल,विकास,आकाश ने भी पिटाई कर लोहे के बेल्चे से वार कर सिर फोड़कर लहूलूहान कर दिया।जिसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।जिसके बाद घायल अवस्था में घर पहुंचकर उसने आपबीती बताई,तब जाकर परिजनो संग कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पिता -पुत्रो के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर