मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गांव निवासी रेनू ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसके पति राकेश कुमार की कीमती जमीन को गांव के टीकू,लाला,प्रदीप,दिलीप,मोनू हड़पना चाहते है,बीते मगंलवार को पांचो विपक्षियो ने पति की जमीन हड़पने की कोशिश की तो उन्होने विरोध किया,जिसके बाद नाराज विपक्षी घर आ धमके ओर पति को घर से घसीटकर बाहर ले जाकर बुरी तरह लाठी डंडो से पीटा,चीख पुकार सुनकर जब वो ओर उसकी बेटी बचाने दौड़ी तो आरोपियों ने उनकी भी बुरी तरह पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों पर मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।