मोहनलालगंज।नगराम के कटरा भाटन टोला निवासी रोहित सिहं ने बताया मदन सिहं प्रार्थी के सौतेले पिता है जिन्होने उसके पिता स्व०अमरीका गुप्ता की पैतृक जमीने गोरखपुर में थी बेचकर लखनऊ के नगराम में कई सम्पत्तियां खरीदी थी,सौतेले पिता ने उक्त सम्पत्तियों में बालिग होने पर हिस्सा देने का वादा भी किया था,बालिग होने पर जब उसने सौतेले पिता से हिस्सा मांगा तो गाली-गालौज व मारपीट पर उतारू हो गये ओर झूठे मुकदमो में फंसाकर जेल भेजने तक की धमकी दी,कहा मेरी शासन प्रशासन में तगड़ी पकड़ है तुम्हे कुछ नही दूगा,सौतेले पिता ने अपनी जाति छुपाते हुये फर्जी दस्तावेज के सहारे एक एससी किसान अरूण कुमार निवासी कसरावा थाना बछरावा,रायबरेली से अपने नाम जमीन रजिस्ट्री करा ली।उसके बताया फर्जीवाड़ा करने में सौतेले पिता की मदद उसकी पुत्री प्रियंका सिहं करती है जो कि एडवोकेट है।जब कि मदन सिहं कुर्मी जाति का है ओर अपनी असली जाति छिपाकर फर्जीवाड़ा कर रहा है।
पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद मोहनलालगंज पुलिस ने मदन सिहं,अरूण कुमार,प्रियंका के विरूद्व जालसाजी,धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।