
लखनऊ। निगोहा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निगोहा थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव की रहने वाली पीड़िता का विवाह उन्नाव जनपद के अमीर गंज पोस्ट मोइद्दीनपुर निवासी अवधेश कुमार यादव पुत्र सालिकराम यादव से हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसके पति अवधेश कुमार यादव, सास कमला देवी, ससुर सालिकराम यादव और देवर छोटा पुत्र सालिकराम यादव उसे दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करते रहे।पीड़िता के अनुसार, आरोपितों द्वारा उस पर दहेज लाने का दबाव बनाया जाता रहा। जब वह मांग पूरी नहीं कर सकी, तो उसे गालियाँ दी गईं, मारपीट की गई और यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी गई। लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने निगोहा थाना में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। वही पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न मारपीट का मामला दर्ज किया है। निगोहा थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और संबंधित साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।