
लखनऊ। लखनऊ-रायबरेली NH30 पर निगोहां कस्बे के समीप गुरुवार दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो राहगीर घायल हो गए और एक कार भी चपेट में आ गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।जानकारी के मुताबिक, निगोहां थाना क्षेत्र के रत्नापुर गांव निवासी रामप्रकाश उर्फ कल्लू (48) गुरुवार दोपहर करीब एक बजे निगोहां स्टेशन रोड स्थित एक मिस्त्री की दुकान से अपना ट्रैक्टर ठीक करवाकर गांव लौट रहे थे। जब वे कस्बे के सत्यनारायण इंटर कॉलेज के पास पहुंचे, तभी पीछे से लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक मिक्सर ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे की ओर बंधे रोटावेटर में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक रामप्रकाश नीचे दब गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को सीधा कर शव को बाहर निकाला और सीएचसी निगोहां भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।हादसे के वक्त ट्रक की चपेट में आकर सड़क किनारे खड़े इंडियन गैस एजेंसी निगोहां के कर्मचारी द्वारिका प्रसाद और भगवानपुर निवासी उमरई घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है। साथ ही रायबरेली की ओर जा रही एक कार भी ट्रक की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने पीछा कर निगोहां टोल प्लाजा के पास से ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने चालक एखलाक और क्लीनर अरबाज को हिरासत में ले लिया है। दोनों प्रतापगढ़ जिले के अंतु थाना क्षेत्र के गढ़वाला गांव के निवासी बताए गए हैं।निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया, “हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। ट्रक को टोल प्लाजा के पास से कब्जे में लेकर चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई विधिक प्रक्रिया के तहत की जा रही है।रामप्रकाश की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के दो बेटे हिमांशु यादव और दीपांशु यादव, तथा एक विवाहित बेटी हैं। पत्नी गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता व मुआवजा देने की मांग की है, ताकि असमय काल के गाल में समाए किसान के परिजनों को संबल मिल सके।