
इन्हौना (अमेठी) – देश की अग्रणी कृषि-इनपुट निर्माता दयाल कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती अमृता दयाल ने आज (दयाल बंधु केंद्र यश ट्रेडर्स) पर किसानों से सीधा संवाद करने हेतु अमेठी के इन्हौना क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ कम्पनी के जोनल मैनेजर श्री शिवा सिंह जी, R M श्री आर. पी. सिंह, एवं कंपनी के अन्य सहयोगी कर्मचारी श्री अजय पांडेय, विवेक सिंह, और अभय सिंह भी उपस्थित रहे।दयाल कंपनी की टीम ने स्थानीय प्रतिष्ठित रिटेलर “यश ट्रेडर्स” पर पहुंचकर उत्पाद वितरण प्रणाली, किसानों की समस्याओं एवं बाज़ार में उपलब्धता की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होंने क्षेत्र के किसानों से संवाद कर उनके अनुभव, समस्याएं और सुझाव सुने।किसानों ने दयाल कंपनी के उत्पादों की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए — जैसे छोटे पैक में उत्पाद उपलब्ध कराना, फसलवार समाधान, एवं समय-समय पर फील्ड ट्रायल व जागरूकता कार्यक्रम चलाना।इस अवसर पर एम.डी. अमृता दयाल ने कहा,“हमारा लक्ष्य सिर्फ व्यवसाय नहीं, बल्कि किसानों के विश्वास को बनाए रखते हुए उनकी उत्पादकता और आमदनी बढ़ाने में योगदान देना है। किसानों की प्रतिक्रिया ही हमारी असली पूंजी है।”दयाल कंपनी की यह पहल किसानों के बीच सराहना का विषय बनी रही। रिटेलर यश ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर राम किशोर त्रिवेदी जी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे कंपनी और किसानों के बीच सहयोग और विश्वास और मजबूत होगा।