कार चालक टक्कर मारकर हुआ फरार, पुलिस ने कार को किया कब्जे में….
मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के इमलिया खेड़ा के पास शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजनौर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी निवासी अर्जुन रावत पुत्र ननके रावत अपने साथी संदीप कोरी पुत्र गंगाराम निवासी उपरोक्त के साथ किसी कार्य से मोटरसाइकिल द्वारा मोहनलालगंज की ओर आ रहे थे। जब वह इमलिया खेड़ा के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचाया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर बताकर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने दुर्घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया है। मोहनलालगंज थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह का कहना है कि वाहन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। चालक की पहचान कर शीघ्र ही उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है।
