निगोहां।लखनऊ,निगोहां क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से समृद्ध दखिना गांव में आयोजित सात दिवसीय श्री शिवपुराण कथा का समापन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। कथा के आठवें दिन रायबरेली–लखनऊ हाईवे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए पूड़ी, सब्जी, छोले, चावल के साथ जलेबी का विशेष वितरण किया गया। पूरा वातावरण “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। आयोजन में सेवा व्यवस्था इतनी सुंदर और व्यवस्थित रही कि श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।यह आयोजन क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी अनमोल तिवारी की अगुवाई में संपन्न हुआ, जो वर्षों से धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक समरसता और आस्था को नई दिशा देने में लगे हैं। उनके द्वारा कराई गई कथा और भंडारे की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।भंडारे में निगोहां क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में निगोहां प्रेस क्लब के अध्यक्ष विमल सिंह चौहान भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने दर्जन भर से अधिक पत्रकारों के साथ प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की व्यवस्था की प्रशंसा की।इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं ने बताया कि शिवपुराण कथा के माध्यम से उन्हें अध्यात्मिक शांति और जीवन मूल्यों की नई सीख मिली है। वहीं ग्रामीणों ने अनमोल तिवारी के इस प्रयास को समाज में सद्भाव और आस्था को बढ़ावा देने वाला बताया।कथा आयोजन और भंडारे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक अनुशासन का भी विशेष ध्यान रखा गया। समापन दिवस पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण अंचल में भी धर्म और आस्था की जड़ें कितनी गहरी हैं।
