मोहनलालगंज। लखनऊ।सावन के पवित्र अंतिम सोमवार को मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी कस्बे में स्थित ऐतिहासिक बड़े शिवाला मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर भगवान शिव की ललाट का विशेष पूजन व भव्य शृंगार किया गया, जिसके बाद मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। श्रद्धा और भक्ति के वातावरण ने पूरे क्षेत्र को शिवमय कर दिया।सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जुटने लगे। पुजारियों द्वारा भगवान शिव की विधिपूर्वक ललाट पूजा संपन्न कराई गई, जिसमें पंचामृत, गंगाजल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और फूलों से बाबा का अभिषेक किया गया। इसके उपरांत मंदिर को आकर्षक फूल-मालाओं से सजाया गया और भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार कर आरती की गई।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों और भजन मंडलियों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। “बोल बम”, “हर हर महादेव” और “जय शिव शंकर” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह से भजन कीर्तन में भाग लिया और भक्ति रस में सराबोर हो गए।इस आयोजन में सिसेंडी गांव के सभी निवासी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। सभी ने मिलकर सावन के इस पावन पर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया। स्थानीय युवाओं व ग्रामवासियों ने मिलकर मंदिर की सजावट, श्रद्धालुओं की व्यवस्था व प्रसाद वितरण में भी सहयोग किया।सावन माह के समापन पर आयोजित यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र के लिए आस्था और एकता का प्रतीक बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस परंपरा का निर्वहन वर्षों से किया जा रहा है और हर वर्ष की भांति इस बार भी यह आयोजन अत्यंत सफल और भव्य रहा।
