नगराम। लखनऊ,एसटीएफ और नगराम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध गांजे की खेप के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। पकड़े गए तस्कर के पास से लग्जरी स्कॉर्पियो वाहन में लदा डेढ़ कुंतल गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चालीस लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।एसटीएफ टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगराम थाना क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर स्कॉर्पियो वाहन से गांजा सप्लाई करने जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान शिवम यादव, निवासी सलेमपुर, नगराम के रूप में हुई है। वहीं उसका एक साथी सूरज सिंह, निवासी सलेमपुर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी विवेक चौधरी की टीम को यह बड़ी सफलता मिली है।मुर्गी फार्म में छिपा रखा था गांजा…….पुलिस की पूछताछ में आरोपी शिवम यादव ने खुलासा किया कि उसने गांजे को सलेमपुर गांव स्थित एक मुर्गी फार्म में छिपा रखा था और वहां से सप्लाई की योजना बना रहा था। उसने बताया कि गांजे की यह खेप आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से लाई गई थी और लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई होनी थी।जेल में रची गई थी साजिश…..एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शिवम ने पूछताछ में बताया कि फरार सूरज सिंह से उसकी मुलाकात जेल में हुई थी, जहां से दोनों ने तस्करी का नेटवर्क खड़ा करने की योजना बनाई। जेल से रिहा होने के बाद दोनों ने एक संगठित गिरोह के रूप में गांजा सप्लाई का धंधा शुरू कर दिया था।पुलिस के मुताबिक यह गिरोह लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त है।अब गिरोह की अन्य कड़ियों को जोड़ने और इसकी जड़ें कहां तक फैली हैं, इसका पता लगाने के लिए एसटीएफ और नगराम पुलिस की संयुक्त टीमें जांच में जुटी हैं।नगराम पुलिस और एसटीएफ की इस कार्रवाई से राजधानी में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर करारा प्रहार हुआ है।
