अमेठी।ग्राम पंचायत आज़ादपुर की यह ऐतिहासिक उपलब्धि है कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, 2025) के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह एवं सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान आलिया बानो एवं उनके प्रतिनिधि फकीर मोहम्मद (मिस्टर प्रधान) को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से केवल 25 पंचायत प्रतिनिधियों का चयन किया गया है, जिनका प्रदर्शन पंचायती योजनाओं, सामाजिक विकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय रहा है। उन्हीं में से एक नाम ग्राम आज़ादपुर, जनपद अमेठी का भी शामिल होना पूरे जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।ग्राम प्रधान आलिया बानो और प्रतिनिधि फकीर मोहम्मद को यह आमंत्रण नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह एवं प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान कार्यक्रम में सहभागिता के लिए दिया गया है। यह अवसर ग्राम पंचायत आज़ादपुर के विकास कार्यों को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का भी सुअवसर है।इस उपलब्धि पर ग्राम प्रधान आलिया बानो और प्रतिनिधि फकीर मोहम्मद ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—”यह सम्मान ग्राम आज़ादपुर की जनता के विश्वास, सहयोग और विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की जीत है।”
