मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज कस्बे में स्थित मुरली नगर कालोनी हुई चोरी की घटना का पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।ज्ञात हो कि मोहनलालगंज कस्बे में स्थित मुरलीनगर कॉलोनी निवासी विनय कुमार पुत्र स्व. सुनील कुमार अवस्थी ने बीते रविवार को मोहनलालगंज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीते शनिवार को रायबरेली एक पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे। अगले दिन लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके मकान की छत का जाल टूटा हुआ था, सीढ़ियों का दरवाजा कटा था और अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए थे। वही पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई।मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर पचास से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तीन संदिग्धों को चिन्हित किया गया। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया बीते सोमवार को रात गश्त के दौरान तीनों आरोपितों को फुलवरिया बाईपास की तरफ से भागते समय पुलिस टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने मुरलीनगर कालोनी में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इनके कब्जे से चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय राजपूत उर्फ लिचक्कन पुत्र गुड्डू दूसरे पंकज पुत्र राजकुमार,निवासी दिवान गंज थाना मोहनलालगंज तीसरे मन्नालाल पुत्र शिवगोपाल निवासी नडौली थाना निगोहां लखनऊ के रूप में पहचान हुई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कस्बा चौकी इंचार्ज अतुल सिंह,उपनिरीक्षक परवेज आलम, दुर्गेश सिंह, कांस्टेबल दुर्गेश यादव और हेड कांस्टेबल राम मूर्ति सरोज विकास जायसवाल शामिल रहे। जिन्होंने सतर्कता और सूझबूझ से इस गिरोह को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।तीनों आरोपितों को नियमानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में जनता ने राहत की सांस ली है।
