छह महीने में दूसरी बार चोरों ने बनाया निशाना…..
नगराम, लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के रसूलपुर मजरा समेसी गांव में स्थित पालेसर में बीती रात अज्ञात बेख़ौफ़ चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित अमरेश कुमार मौर्य ने इसकी सूचना नगराम पुलिस को दी है।पीड़ित अमरेश कुमार मौर्य पुत्र स्व. विक्रम प्रसाद ने बताया कि वह गांव के बाहर एक पालेसर संचालित करते हैं। बीते रविवार की रात अज्ञात चोरों ने पालेसर में रखे तीन लोहे के बक्सों में से एक बड़ा बैटरा और एक छोटा बैटरा दो अम्पीयर मोटर और एक सोलर पैनल चोरी कर लिया।उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात के वक्त पालेसर पर कोई मौजूद नहीं था और सुबह जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू की। अमरेश ने यह भी बताया कि छह महीने पूर्व भी उनके पालेसर से बैटरा और पैनल चोरी हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है।पीड़ित ने नगराम पुलिस तहरीर के माध्यम से मौके की जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है। वही नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया की पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
