प्रशासन की लापरवाही से नाराज़ ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, हादसे को लेकर अब तक नहीं हुई कार्रवाई……
मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज नगर पंचायत के डेहवा मेन रोड पर बीती रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान की चक्की के सामने हुआ। हादसे के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मृत गाय का शव अभी तक सड़क पर ही पड़ा हुआ है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में भारी असुविधा हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना बीते सोमवार की रात की है, लेकिन अब तक न नगर पंचायत और न ही प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचा है और न ही शव को हटाने की कोई व्यवस्था की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बढ़ती दुर्गंध से क्षेत्र में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है। शव से उठती दुर्गंध और कीड़े-मकौड़ों के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। इसके अलावा, मुख्य सड़क पर शव के पड़े होने से यातायात बाधित हो रहा है और किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी हुई है।स्थानीय निवासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों और नगर पंचायत प्रशासन की घोर लापरवाही पर रोष जताते हुए जल्द से जल्द मृत पशु को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।वहीं, इस दुर्घटना को लेकर अभी तक न तो उस अज्ञात वाहन की पहचान हो सकी है और न ही चालक के विरुद्ध कोई एफआईआर दर्ज की गई है। इस पर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है, जिससे लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
