पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर वाहन की तलाश में जुटी……
नगराम।लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के घोड़सारा मोड़ के पास बीते पच्चीस जुलाई को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, नगराम थाना क्षेत्र के घोड़सारा गांव निवासी अरविंद कुमार के पिता रामकिशोर पुत्र प्यारे लाल अपनी पोती निहारिका को लेकर नगराम सीएचसी में एंटी-रैबीज का इंजेक्शन लगवाने गए थे।इंजेक्शन लगवाने के बाद जब वह नगराम-गंगागंज मार्ग से होकर घर वापस लौट रहे थे, तभी घोड़सारा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रामकिशोर के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही अचेत हो गए।
परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया। लेकिन बीते दो अगस्त को शनिवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम की कार्रवाई बलरामपुर अस्पताल स्थित पुलिस चौकी की निगरानी में कराई गई।
पीड़ित परिजन अरविंद कुमार ने नगराम थाने में तहरीर देते हुए बताया कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह अब थाने पहुंचे हैं और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की घटना को लेकर परिवार में शोक का माहौल है और परिजन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वही नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया मृतक के बेटे द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
