मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज विकास खंड के सिसेंडी कस्बे की रानी बाजार रोड पर जलभराव की गंभीर समस्या ने स्थानीय नागरिकों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सड़क पर जगह-जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को पैदल चलने में भारी परेशानी हो रही है, वहीं दोपहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है।यह मार्ग सिसेंडी के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक रानी बाजार से जुड़ा हुआ है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों, ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों और क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत से भी शिकायत की है, लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया। इससे लोगों में भारी नाराजगी है।
सपा के पूर्व विधायक के कार्यकाल में हुआ था निर्माण…..
ग्रामीणों ने पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार को याद करते हुए बताया कि उस दौरान तत्कालीन विधायक चंद्रा रावत के प्रयासों से इस मार्ग का निर्माण कराया गया था, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली थी। लेकिन वर्तमान सरकार और विधायक की अनदेखी के चलते अब यह सड़क पूरी तरह बदहाल हो चुकी है।ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से सड़क पर पानी भर जाता है। कई बार लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। जलभराव की स्थिति विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए काफी खतरनाक बन चुकी है।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय तो जनप्रतिनिधि बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता की समस्याओं को भुला दिया जाता है।ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि रानी बाजार रोड की तत्काल मरम्मत कराई जाए और जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और रोजमर्रा की परेशानियों से निजात पाया जा सके।
