नगराम। लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के तमोरिया गांव स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बीती रात बेखौफ चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए मंदिर में स्थापित मूर्ति एवं कीमती मुकुट को चुरा लिया। यह चोरी न सिर्फ आस्था पर चोट है, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ मंदिर परिसर में जुट गई और सभी में भारी रोष देखने को मिला। बताया जा रहा है कि चोरों की पूरी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दो संदिग्ध युवक मंदिर परिसर में दाखिल होते और चोरी की वारदात को अंजाम देते स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।नगराम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है,जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर मंदिर की प्रतिष्ठा बहाल की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जाए।नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज को तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से खंगाला जा रहा है।इस चोरी की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं और धार्मिक स्थलों तक को नहीं बख्शा जा रहा है। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में गहरी नाराजगी व्याप्त है।
