नगराम, लखनऊ। पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया , जिसमें पतंजलि योग केंद्र गंगागंज में प्रभारी नागेश कुमार के द्वारा देव यज्ञ करके आचार्य जी के दीर्घायु की मंगल कामना की गई , सभी योग साधकों ने आचार्य जी के लंबे जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी । इसके बाद उपस्थित सभी 42 योग साधकों को पेड़ देकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई । सी पी एल इंटर कॉलेज हरदोईया में भी 20 योग साधकों को पेड़ भेंट किए गए साथ ही पतंजलि योग केंद्र गोसाईगंज पूर्व में 20 योग साधकों को पेड़ दिए गए साथ में पतंजलि योग केन्द्र सिटी मांटेसरी स्कूल विस्तार गोमती नगर में उपस्थित 50 योग साधकों को भी उपहार में पेड़ देकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी गई । पतंजलि योग केन्द्र गंगा गंज के प्रभारी नागेश कुमार ने बताया कि नीम, बरगद, पीपल समेत फलदार पेड़ लगाए गए हैं। इस अवसर पर अनिल कुमार वर्मा, रवि वर्मा, रविंद्र नाथ, आनंद सोनी, सत्यनारायण यादव, कुलदीप यादव, उदय राज वर्मा, राजेंद्र बडोला, बीना बिष्ट , अखिलेश कुमार, बीएल यादव सहित तमाम योग साधक मौजूद थे ।
