निगोहां।लखनऊ,मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के पत्रकारों की एकता और संगठनात्मक मजबूती को नई दिशा देते हुए “निगोहां प्रेस क्लब” का गठन किया गया है। यह संगठन न केवल पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित रहेगा, बल्कि क्षेत्र में निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देने का भी कार्य करेगा।इस नवगठित संगठन का पहला कार्यालय निगोहां कस्बे में खोला जा रहा है। इस कार्यालय का उद्घाटन एक भव्य समारोह में संपन्न होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री वीरेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करेंगे।संरक्षक, अध्यक्ष और महामंत्री की विशेष भूमिका इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की कमान वरिष्ठ पत्रकार मुकेश द्विवेदी संरक्षक के रूप में संभाल रहे हैं। क्लब के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह चौहान और महामंत्री प्रदीप द्विवेदी की सक्रिय अगुवाई में कार्यक्रम का संचालन और समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इन तीनों की नेतृत्व क्षमता और अनुभव से संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक दिग्गज नेता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, ग्राम प्रधानगण, वरिष्ठ पत्रकार एवं स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है और स्थानीय स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं।निगोहां प्रेस क्लब का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को संगठित करना, उनके हितों की रक्षा करना, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना, और एकजुट होकर सामाजिक सरोकारों को उजागर करना है। संगठन भविष्य में वाचनालय, मीडिया केंद्र और जनसमस्याओं के समाधान के लिए संवाद मंच भी तैयार करने की योजना बना रहा है।निगोहां क्षेत्र में प्रेस क्लब के गठन की पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। नागरिकों का मानना है कि यह कदम न केवल पत्रकारिता के स्तर को ऊंचा उठाएगा, बल्कि प्रशासन और आमजन के बीच एक मजबूत सेतु की भूमिका भी निभाएगा।
