निगोहां।लखनऊ, निगोहा थाना क्षेत्र के नंदौली गांव में ग्राम सचिवालय के सामने दबंगई एक बार फिर हावी है। महज एक माह पहले जिस अवैध कब्जे को हटाने के लिए ग्राम प्रधान रीना सिंह ने ग्रामीणों व प्रधान संघ के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर धरना देकर आवाज़ बुलंद की थी, वहीं पर दबंग ने प्रशासन और कानून को खुली चुनौती देते हुए दोबारा कब्जा कर लिया है।बता दें कि इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल तक गुहार लगाई थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कब्जा हटाया था। लेकिन गुरुवार को दबंग ने फिर से उसी स्थान पर गुमटी रखकर दोबारा अवैध कब्जा कर लिया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आईपी सिंह ने बताया कि उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि अवैध कब्जा शीघ्र न हटाया गया तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे।अवैध कब्जे की जानकारी ग्राम प्रधान ने समय रहते पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी थी, लेकिन नतीजा शून्य रहा। अधिकारियों की लापरवाही और चुप्पी ने दबंगई को और बल दिया है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।हिस्ट्रीशीटर दबंग को सत्ताधारियों का संरक्षण…..ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि अवैध कब्जा कर रहा व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर है और उसके पीछे सत्तारूढ़ दल के कुछ स्थानीय नेताओं का खुला संरक्षण है। यही वजह है कि प्रशासन भी कार्रवाई से कतराता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह दबंग वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में रहता है और अब वह खुलेआम सचिवालय गेट के सामने कब्जा करके लोकतंत्र का मजाक बना रहा है।गांव के कई जागरूक नागरिकों और प्रधान प्रतिनिधि ने चेताया है कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो गांव में बड़ा आंदोलन खड़ा होगा। ग्राम पंचायत की जमीन पर इस तरह से खुलेआम कब्जा करना न केवल प्रशासन की विफलता को दर्शाता है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
