निगोहां।लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में एक युवक के साथ प्लॉट खरीद के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित आनंद कुमार ने निगोहां थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने एक्में रेजीडेंसी प्लॉटिंग योजना के तहत 1200 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा था, जिसकी बाकायदा रजिस्ट्री भी कराई गई, लेकिन आज तक कब्जा नहीं मिला।पीड़ित आनंद कुमार पुत्र स्व. अघ्भुज चौबे, निवासी रायल सिटी, बिजनौर रोड, लखनऊ ने बताया कि उन्होंने मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र टिकरा, गांव स्थित गाटा संख्या 1204 के प्लॉट संख्या ई-366 को राहुल श्रीवास्तव पुत्र राजेश कुमार श्रीवास्तव, निवासी आदर्श नगर वेस्ट, विकासनगर से खरीदा था। रजिस्ट्री बीते 19 फरवरी 2024 को तहसील मोहनलालगंज में कराई गई थी।वादी का आरोप है कि रजिस्ट्री के बाद भी विपक्षी ने न तो कब्जा दिलाया और न ही जमीन पर कोई अधिकार सौंपा। जब वादी खुद मौके पर गया तो पता चला कि मौके पर ऐसा कोई प्लॉट मौजूद ही नहीं है। पीड़ित का कहना है कि कई बार संपर्क करने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो थक-हारकर उसने निगोहां थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल श्रीवास्तव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
